Azamgarh :मोबाइल चोर गिरफ्तार
मोबाइल चोर गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक/वादी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी पुत्र सूर्यमणी त्रिपाठी निवासी खेमीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ के द्वारा आनलाईन ई एफआईआर पंजीकृत कराया गया जिसमें उनके घर के बरामदे से अज्ञात चोर द्वारा मोबाइल चोरी कर लेने सम्बन्धी आरोप अंकित किया गया था । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 168/25 धारा 305(ए) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ । दौराने विवेचना CEIR पोर्टल से प्राप्त ट्रैसबिलिटी रिपोर्ट, सब्सक्राईबर डिटेल व फर्द बरामदगी/गिरफ्तारी/साक्ष संकलन के आधार पर पुनीत कुमार पुत्र समारु राम निवासी सुरिस थाना शाहगंज जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया एवं आज दिनांक 02.07.25 को अभियुक्त पुनीत कुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी की गयी एवं उसके कब्जे से चोरी गये मोबाइल रियलमी की बरामदगी की गयी एवं धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।
आज बुधवार को उ0नि0 संतोष कुमार यादव मय हमराह का0 कुलदीप वर्मा द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त पुनीत कुमार पुत्र समारु राम निवासी सुरिस थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को ग्राम कोहड़ा कूड़ा घर के पास से समय करीब 10.05 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त के कब्जे से चोरी गये मोबाइल रियलमी को बरामद किया गया । मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त का चालान चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।