Azamgarh :हत्या के प्रयास में वांछित एक गिरफ्तार, 01 कुल्हाड़ी बरामद
हत्या के प्रयास में वांछित एक गिरफ्तार, 01 कुल्हाड़ी बरामद
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी श्रीमती सोनी यादव पुत्री राधेश्याम यादव ग्राम हथनौरा खुर्द थाना फूलपुर आजमगढ़ के द्वारा थाना स्थानीय पर प्रा0पत्र दिया गया कि दिनांक 01-07-025 को समय करीब 8.00 बजे सुबह पानी वाली मोटर की पाईप को दरवाजे से हटाने की बात व पुरानी रंजिश की बात को लेकर मौका पाकर अभियुक्त द्वारा वादिनी को धमकी गाली गलौज देते हुऐ जान से मारने के नियत से कुल्हाडी से हमला कर दिया, जिससे मेरे शरीर पर काफी गंभीर चोटे आना के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-322/2025 धारा 3(5)/115(2)/352/351(3)/109 बीएनएस बनाम 1. दिनेश यादव पुत्र राधेश्याम यादव 2. शुभम यादव पुत्र दिनेश यादव 3. प्रिया यादव पुत्री दिनेश यादव 4. प्रियंका यादव पुत्र दिनेश यादव 5.आशा यादव पुत्र दिनेश यादव निवासीगण हथनौरा खुर्द थाना फूलपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत है । जिसकी विवेचना उ0नि0 अजीज खां द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
दिनांक-01.07.2025 को उ0नि0 अजीज खां मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दिनेश यादव पुत्र राधेश्याम यादव मिश्रा निवासी हथनौरा खुर्द थाना फूलपुर जनपद आजमगढ उम्र 55 वर्ष को दिनाक 01-07-2025 को शहजेरपुर पुलिया से समय करीब 17-20 बजे को धारा 3(5)/115(2)/352/351(3)/109 बीएनएस थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ का अपराध बता कर हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व न्यायिक अभिरक्षा जिला कारागार भेजा गया।