आजमगढ़:जनपद के 26सों सीएचसी पीएचसी पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन हुआ शुरू

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra started operating at 26 CHC PHCs of the district

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद में शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग में चलाईं जा रही योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन सेवा औषधि केंद्रों का जनपद के 26सों पीएचसी तथा सीएचसी पर संचालन शुरू कर दिया गया है। आजमगढ़ जनपद के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (द्वितीय) तथा सीएमओ डॉ अशोक कुमार के द्वारा सरकार की चल रही योजनाओं का बड़े ही तन्मयता के साथ पालन कराया जा रहा है जिसके तहत जनपद के सभी सीएचसी,पीएचसी के परिसरों में 120 स्क्वायर फीट के कमरे में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जिससे अस्पताल में पहुंचे सभी मरीजों को कम रेट में अच्छी दवा मिल सके। वैसे ज्यादातर तो दवाइयां अस्पतालों में निशुल्क दी जा रही है। कुछ ऐसी दवाइयां होती है जो अस्पताल को उपलब्ध नहीं होती है उसके लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन कराने में आजमगढ़ जनपद को प्रथम स्थान मिला है। आजमगढ़ के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है कि जो भी दवा मरीज को लिखी जाए ऐसा प्रयास हो कि अस्पताल से निशुल्क मिले और जो दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। उसे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से ही लेने की सलाह दी जाय। बाहर के मेडिकल स्टोरों से दवा लेने की सलाह ना दें। सरकार द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित चल रही योजनाओं के बारे में मरीज और उनके तीमारदार को अवश्य बताएं। किसी भी सरकारी अस्पताल में अगर बाहर की दवा लिखी जाती है तो ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button