Azamgarh news:चैत्र नवरात्रि व रमजान को लेकर जीयनपुर कोतवाली पर हुई पीस कमेटी की बैठक
बैठक में हर कीमत पर शांति बनाए रखने की की गई अपील
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली परिसर में आज पीस कमेटी की बैठक रखी गई जिसमें प्रभारी कोतवाल यादवेंद्र पांडे ने कहा की आगामी चैत्र नवरात्रि व रमजान माह शुरू होने जा रहा है दो धर्मों का पवित्र माह शुरू होने जा रहा है इस शुभ अवसर पर सभी लोग आपसी प्रेम सद्भाव बनाए रखते हुए अपने अपने धर्म के अनुसार अपना त्योहार मनाए अगर पूरे क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो पुलिस को तत्काल सूचना दें ताकि पुलिस तत्परता से उसका निदान कर सकें l उन्होंने कहा कि कोई भी त्यौहार आता है तो आपसी प्रेम सद्भाव के साथ मनाया जाता है उसी प्रकार इस त्योहारों को भी आप लोग अपने अपने ढंग से मनाए l बैठक में मोहम्मद उमर, मोहम्मद शहाबुद्दीन, अनवर, अब्दुल मुस्तफा, शुभम वर्मा, अभिषेक सिंह, छोटेलाल, अनवर अहमद, राजेश राय, जुल्फिकार, राम विनय, ज्ञानेंद्र मिश्र, यशवंत सिंह, अखिलेश मौर्या, बेचू प्रधान, रविंद्र चौहान व अरुण कुमार सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l