Azamgarh news:दशहरा पर सामाजिक संस्था ने महिलाओं को दिया अंगवस्त्र
On Vijayadashami, Mahul NGO Extends Support to Needy Widows with Clothes and Financial Aid

जितेंद्र शुक्ला
माहुल । आजमगढ़ विजयदशमी के अवसर पर माहुल की सामाजिक संस्था द्वारा गरीब महिलाओं को अंगवस्त्र एवं आर्थिक सहयोग दिया गया। दशहरा के अवसर पर मिले सहयोग से महिलाओं की खुशियां दुगनी हो गयीं।फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल एवं ग्रामसभा रसूलपुर में नई उम्मीद सेवा समिति द्वारा विजयदशमी के अवसर पर असहाय विधवा माताओं को अंगवस्त्र एवं आर्थिक सहायता दिया गया। इस मौके पर समिति के प्रबंधक सुजीत जायसवाल आशु ने कहा कि आज का दिन हम सब के लिए खुशी का दिन है। गरीब महिलाओं की खुशियां बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम और सहयोग समिति द्वारा किया जाता रहेगा। इस अवसर पर संतोष मोदनवाल , सुभाष चंद्र मौर्य , लालमन यादव , श्री चन्द्र बिन्द , रमेश चंद्र राजभर , छोटन गुप्ता , साजमन बिन्द , लक्ष्मण बिन्द , छवि राज गौतम आदि लोग रहे।



