अकोला के अकोट में हनुमान जयंती के अवसर पर एक अनूठी परंपरा बंदरों ने भोजन प्रसाद का लाभ उठाया
रिपोर्ट:मोहम्मद जुनैद
आकोट :- रामभक्त श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव पूरे महाराष्ट्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अकोला जिले के बार्शीटाकली तालुका में कोठाली खुर्द श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में जगह-जगह महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।हनुमान जन्मोत्सव पर एक अनूठा चलन देखने को मिला।जिसमेंमहाप्रसाद इंसानों की जगह बंदरों को दिया गया।गांव के मुंगसाजी महाराज संस्थान की तरफ से बंदरों को मिठाई खिलाई गई।जिसमें इंसानों की जगह बंदरों को महाप्रसाद बांटा गया।गांव के मुंगसाजी महाराज संस्थान की ओर से बंदरों को मिठाई खिलाई गई।खास बात यह है कि बंदरों ने कतार में बैठकर मिठाई का लुत्फ उठाया. दिन पर दिन उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. रामदास महाराज ने इन बंदरों को कुछ इस तरह सिखाया.