आजमगढ़:थाने का टाप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी गैंगेस्टर एक्ट में फरार आरोपी गिरफ्तार
Azamgarh: Top ten history-shitting criminals of Gangster Act arrested
आजमगढ़:गम्भीरपुर थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता गम्भीरपुर का टाप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा पशुओ को क्रूरता पूर्वक पिकप में लादकर ले जाने के सम्बन्ध में एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर दिनांक 07.12.2023 को उ.नि.अजय कुमार सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 403 /23 धारा 3/5a/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया व दिनांक 8.12.23 को अभियुक्तो 1. अबुल कैश उर्फ कैश मुहम्मद उर्फ इरशाद पुत्र नन्हे अहमद उर्फ मोछू सा0 मोहम्मदपुर भीटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ 2. पप्पू यादव पुत्र दिन्नू निवासी नगरैया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया था। थाना प्रभारी गम्भीरपुर की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी आजमगढ द्वारा उपरोक्त अभियुक्तो के विरुद्ध दिनांक 03.07.2024 को गैंग चार्ट अनुमोदित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 11.07.2024 को वादी मुकदमा थानाध्यक्ष बसंत लाल द्वारा थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 263/2024 धारा 3(1)/2(ख)(1)(xvii) उत्तर प्रदेश गैगेस्टर अधिनियम बनाम 1. अबुल कैश उर्फ कैश मुहम्मद उर्फ इरशाद पुत्र नन्हे अहमद उर्फ मोछू सा0 मोहम्मदपुर भीटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ 2. पप्पू यादव पुत्र दिन्नू निवासी नगरैया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। मंगलवार को व.उ.नि. मिथलेश कुमार मय हमराह को क्षेत्र भ्रमम के दौरान सूचना मिली कि अभियुक्त अबुल कैश उर्फ कैश मुहम्मद उर्फ इरशाद पुत्र नन्हे अहमद उर्फ मोछू सा0 मोहम्मदपुर भीटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ सदाफल तिराहा पर मौजूद है जो कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर व.उ.नि. मिथलेश कुमार मय हमराह द्वारा अभियुक्त अबुल कैश उर्फ कैश मुहम्मद उर्फ इरशाद पुत्र नन्हे अहमद उर्फ मोछू सा0 मोहम्मदपुर भीटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ को सदाफल तिराहे से समय करीब 12:15 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।