अहिरौला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। चोरी गये सामान के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
अहिरौला से सुमित उपाध्याय की रिपोर्ट ।
बताते चले आप को कि बीते दिनांक 20/06/2024 को वादी मुकदमा सुनील कमार गुप्ता पुत्र स्व0 जियालाल गुप्ता निवासी नगर पंचायत माहुल थाना- अहरौला जनपद- आजमगढ़ के लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर बावत वादी के घर के सामने खड़ी गाड़ी मे से सामान कम्पा कोला रखा गया था जिसमे से लगभग 20- 25 पेटी कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ले जाने की लिखित तहरीर अहिरौला थाना पर दिया था तहरीर के आधार पर हाजा पर मु0अ0सं0 300/24 धारा- 379 भादवि दिनांक घटना 14.06.2024 रात्रि 01.00 बजे घटना स्थल नगर पंचायत माहुल बनाम 1. अज्ञात चोर व बतफतिशी उ0नि0 श्री श्याम कुमार दुबे के पंजीकृत किया गया था।
जिसमे अहिरौला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली आज
दिनांक 25.07.2024 उ.नि. सुधीर कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1.मो0 उमैर पुत्र खुर्शीद अहमद नि0 इस्लामपुर बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष, 2. शिवम तालमाली पुत्र राधेश्याम तालमाली नि0 मानीकला थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष, 3. निशाल बिन्द पुत्र रामलखन नि0 फूलपुर देहात थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष को चोरी किए गये 50 डिब्बी सिंगरेट एवं 02 पेटी कम्पा कोला कोल्ड्रिंग के साथ आज ग्राम कंदरा तिराहा से समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय को कर दिया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. सुधीर कुमार सिंह, हे.का. इन्द्रमणि पटेल, का. सुनील कुमार व का. बलवंत यादव