मां विंध्यवासिनी सेवा संस्थान द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 23,24व 25 को।

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
आज युवा जोश देवरिया टीम के अभिभावक श्री अंशुमाली द्विवेदी जी मां विंध्यवासिनी सेवा संस्थान के द्वारा संचालित स्वास्थ्य शिविर मठ लार में अमेरिकी डाक्टरो के देख रेख में ,24,25 आयोजित किया गया है। आप सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि लोग भारी संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है जिससे क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी व उचित उपचार मिलेगा!
आज युवा जोश देवरिया टीम के आदर्श सिंह सिद्धार्थ तिवारी आकाश पांडेय अंचल आदि , इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग कर रहे हैं।



