केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार जनता के मूल संस्याओ से भटक चुकी हैं ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
हेतिमपुर ,देवरिया। जनता समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा देश और प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार मूल समस्याओं से भटक चुकी है।
और जमाखोर इस सरकार को अपने कब्जे में कर लिए है क्यो की रोज मर्रा की बस्तुओ का दाम आसमान छु रहा है और जनता महगाई बेरोजगारी से तबाह है आसमान छूती कीमतों ने लोगो को जीना हराम कर दिया है क्यो की इस देश पर पूजीपतियो का पूर्ण रूप से कब्जा हो गया है सरकार सिर्फ मुक दरसक बन कर रह गई है। अखबारो मे सरकार अपनी , उपलब्धि बड़े बड़े विज्ञापनों के मध्यम से दे रही हैं ताकि जनता को पता चल सके कि हम अच्छी सरकार चला रहे है जब की धरातल पर जनता को सिर्फ भ्रष्टाचार लूट अत्याचार का सामना करना पण रहा है और जनता बेरोजगारी महगाई की मार झेल रही है उप चुनाव मे सरकार को इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा ।क्यो की छात्र नौजवान किसान मजदूर छोटे दुकान्दार सब लोग परेसान है और सरकार मे कर्मचारी सरकार मे सामिल लोग खुशहाल है जो अन्याय पूर्ण कदम है।