Mau news:विधायक ने प्रधानमंत्रीजनऔषधि केंद्र का फीता

Mau. Sudhakar Singh MLA Ghosi inaugurated the Jan Aushadhi Kendra located on Kasba Bazar Road in Ghosi town by cutting the ribbon in the presence of former chief Dr. Sujit Singh. He said that the Prime Minister Jan Aushadhi Kendra is a boon for the weaker sections.

घोसी।मऊ। सुधाकरसिंह विधायक घोसी ने घोसी नगर के कस्बा बाजार रोड स्थित जन औषधि केंद्र का पूर्व प्रमुख डा सुजीतसिंह की उपस्थिति में फीता काट कर शुभारंभ किया। कहा कि प्रधानमंत्रीजनऔषधि केंद्र कमजोर वर्ग के लिए वरदान है।
नगर के कस्बा बाजार रोड स्थित प्रधानमंत्रीजनऔषधि केंद्र का शुभारम्भ करते हुए विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि अमित ठठेरा का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। जन औषधि केंद्र से बहुत ही कम दाम में दवायें उपलब्ध होगी। जो कि मार्केट से बहुत सस्ती है। ये गुणवत्ता पूर्ण है।
आयोजक अमित ठठेरा ने सभी का स्वागत करते हुए गुणवत्तापूर्ण सुविधा देने की बात कही।
इस अवसर सुजीत सिंह पूर्वब्लॉक प्रमुख घोसी ,डा.फैज़ान अधीक्षक सरकारी हॉस्पिटल दोहरीघाट, संचालक अमित कुमार ठठेरा,नितेश सिंह,प्रदीप झा ,बबलू ,सुधीर कुशवाहा,पप्पू यादव,पन्नु लाल गौड़,मुकेश गुप्ता, अमन ठठेरा , सुभम ठठेरा, आकाश मौर्य ,प्रदुमन गोंड, आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button