आजमगढ़:गैंगेस्टर एक्ट में फरार 10 हजार रूपये का इनामियां अपराधी गिरफ्तार

Azamgarh: Criminals arrested with Rs 10,000 rewards in gangster act

आजमगढ़: गम्भीरपुर थाने की पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रूपये का इनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी मुकदमा बसन्त लाल थानाध्यक्ष गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा दाखिला एक किता गैंग चार्ट अनुमोदितशुदा व लिखित तहरीर के आधार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ पर मु.अ.स. 121/2024 धारा 2(ख)

 

 

 

(XVII)/ 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद व समाजविरोधी क्रियाकलाप अधि.1986 बनाम 1.रितिक उर्फ चंद्रशेखर पुत्र दीनानाथ निवासी सद्दोपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर 2.दीपक यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 3.रामदीन यादव उर्फ चर्चिल यादव पुत्र राम तीरथ यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के पंजीकृत हुआ था । जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष/

 

 

 

प्र.नि.निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक 04.05.2024 को 10000/रु. का पुरस्कार घोषित किया गया था। मंगलवार को बसन्त लाल थानाध्यक्ष गम्भीरपुर आजमगढ़ मय हमराह द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त

 

 

 

रितिक उर्फ चंद्रशेखर पुत्र दीनानाथ निवासी सद्दोपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर उम्र करीब 34 वर्ष को फरिहां तिराहा सैनिक ढाबा के पास से समय 5.50 बजे सुबह में गिरफ्तार कर लिया गया ।

Related Articles

Back to top button