आजमगढ़ मे गर्जे अखिलेश,अग्निवीर होगी समाप्त, पेंशन होगी बहाल,जेल जाएंगे लुटेरे किसान होंगे खुशहाल

Azamgarh me roar Akhilesh, Agniveer will be finished, pension will be restored, jail will go robbers farmers will be happy

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के विधान सभा के बिलरियागंज बाजार मे बुधवार को समाजवादी पार्टी द्वारा एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया था । जिसके मुख्य अतिथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यछ व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश इसदव थे।

 

 

 

उन्हों ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए जनता से अपील किया कि आजमगढ़ सदर लोक सभा सीट से इंडिया गठबंधन व सपा के सासंद पद के प्रत्यासी धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे है आप लोग उनको सायिकल पर वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का काम करियेगा ।उन्होंने कहा कि अगर देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो सबसे पहले अग्नि वीर योजना समाप्त की जाएगी ,पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी ,किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा ।जितनी भी सरकारी पद खाली है सबको भरा जायेगा महिलाओ को सम्मान दिया जायेगा। किसानो की लागत का दाम दिया जायेगा । उन्होंने भजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूजी पतियों की सरकार है सिर्फ पूजी पतियों का कर्जा माफ किया है इतना ही नहीं देश को पूजी पतियों के हाथ मे बेचने काम किया है।

 

 

 

इसने रेल बेच दिया बंदरगाह बेच दिया हवाई अड्डा बेच दिया एल आई सी बेच दिया किसानो की खाद की बोरी मे खाद कम करके यूरिया का दाम बढ़ा दिया। पेपर लीक करके नौजवानों को बेरोजगार करदिया।उन्होंने कहा कि नौजवानों परसान मत होइए अब कोई पेपर लीक नहीं होगा ।उन्होंने कहा कि हमने जो भी चीज यूपी को दिया उसकी हालत खराब करदी गई चाहे एम्बुलेंस हो या डायल 100 नंबर हो। बुल्डोजर बाबा को अबतक पता नही चला कि बुल्डोजर मे लीकेज कहाँ से है।जिस कारण इनके कार्यकाल मे सभी पेपर लीक होगये मगर बाबा अभी तक पता नही लगा पाये जिससे पेपर देनेवाले नौजावान पेपर लीक होने के बाद रोजगार के लिए दर दर भटक रहा है। उन्होंने पुलिस के नौजवानों को भी आगाह किया कि आप लोग गफलत मे ना रहें आप लोगों की नौकरी भी अग्नि वीर की तरह 6 वर्ष की हो सकती है।जन सभा मे क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद ने धर्मेद्र यादव के वोट मांगा।

 

 

 

इनके अलावा राजेश पासवान पूर्व प्रमुख,सगड़ी विधायक एच एन पटेल ,सुधा राय ,गुड्डू जमाली धर्मेंद्र यादव प्रत्यासी साहित दर्जनों गणमान्य लोगोने सभा को सम्बोधित किया। सभा का संचालन डाक्टर हरिराम यादव व अध्यछता कोमल पासवान ने किया।

Related Articles

Back to top button