आजमगढ़:दो गावों के सदर पर स्थित सरकारी भूमि पर प्लाटर कर रहे अवैध कब्जा

Azamgarh: Illegal occupation of government land located at the headquarters of two villages

रिपोर्ट:शिवम सिंह

 

मार्टीनगंज /आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम कादनपुर में स्थित ऊसर भूमि पर प्रधान के सह पर प्लाटर कर रहे अवैध कब्जा क्षेत्रीय लेखपाल मौन ।वहीं ग्राम कादनपुर निवासी समाजसेवी उदय प्रताप यादव ने दर्जनों संभ्रांत नागरिकों के साथ मार्टिनगंज उपजिलाधिकारी को प्राथना पत्र सौंपते हुए कहा की हमारे ग्राम सभा कादनपुर में स्थित गाटा संख्या 48 ऊसर की सरकारी भूमि है।

 

 

 

जो पड़ोसी ग्राम सभा पकरौल के सरहद से सटा हुआ है जिसपर कुछ प्रॉपर्टी डीलर अपने स्वार्थ लिए प्लाटिंग हेतु रास्ता बनाकर अवैध कब्जा कर रहे है उक्त

 

 

 

गाटा में सरकारी कागज में 5 कड़ी की नाली भी है । जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान चंद्रभान राजभर व क्षेत्रीय

 

 

 

लेखपाल गोरख यादव को भली भांति है जिसके बावजूद मौन धारण किए जिसका नतीजा यह है उक्त प्लाटर लगातार सरकारी भूमि की नवाईयत बदलते जा रहे हैं। वहीं जब उक्त प्रकरण में कार्यवायी के संबंध में जानकारी लेने हेतु स्थानीय पत्रकारो ने

 

 

मार्टिनगंज एसडीएम नंदिनी शाह को फोन के माध्यम से संपर्क किया तो एसडीएम का सीयूजी नंबर बंद मिला व पर्सनल नंबर पर फोन नही उठा। जहां अवैध कब्जे के संबंध में ज्ञापन सौंपने में उपस्थित रहे अध्या प्रसाद यादव,सुरेश यादव, संजय यादव,रामसबद,अमरनाथ आदि।

Related Articles

Back to top button