आजमगढ़:नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र रामगढ़ कोठारी ने युवा पत्रकार उपेंद्र पांडेय को किया सम्मानित
Narayan Astrology Consultancy and Research Centre, Ramgarh Kothari honored young journalist Upendra Pandey
आजमगढ़:: नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र रामगढ़ कोठारी फूलपुर प्रयागराज के संस्था के संस्थापक श्री जगदीश नारायण शुक्ला ने देश और पूरे प्रदेश की खबर को तेजी से पहुंचाने वाले युवा पत्रकार उपेंद्र पांडे को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया गया। संस्थापक जी ने बताया कि आज के समय में ऐसे युवा पत्रकार की जरूरत है।
जिससे सामाजिक ,सांस्कृतिक, आर्थिक और पर्यावरण के प्रति हमेशा समाज को जागृत करें। जिससे हमारे देश और प्रदेश का विकास हो ।लेखनी से सब कुछ पता चल जाता है, जिससे बिना कुछ बताएं लोग समझ जाते हैं। कि लेखक क्या कह रहा है, पत्रकार की जो पहचान है वह कलम है ।
आज सबसे पहले यदि किसी को आवश्यकता है वह पत्रकार है बिना पत्रकार के सब कुछ अधूरा हो जाता है। संख्या के ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकेश शुक्ला ने बताया कि बहुत ही गौरव का पल रहा ।आज हमारे बीच में तहकीकात न्यूज़ के संवाददाता नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र रामगढ़ कोठारी फूलपुर आश्रम पर आये।सनातन धर्म के प्रति और सामाजिक कार्यों को लेकर गहन चर्चा हुआ और पूरे प्रदेश में ऐसे युवा पत्रकार की जरूरत है। उपेंद्र पांडेय ने बताया कि बड़ा सौभाग्य की बात है ।
आज मुझे नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा जो सम्मान मुझे प्राप्त हुआ है उसका तहे दिल बहुत- बहुत धन्यवाद करता हूं । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक पंडित जगदीश नारायण शुक्ला , ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल, सहयोगी उदय राज यादव, विष्णु शुक्ल, ब्रह्मा शुक्ल, भारत यादव आदि लोग मौजूद रहे।