दुलारी देवी की दसवीं पुण्यतिथि पर लोगों ने दी, श्रद्धांजलि

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया,बरहज विधान सभा के लवरछी में वरिष्ठ समाजवादी पुरोधा लोकतंत्र रछक सेनानी स्व ब्रजराज रावत की धर्मपत्नी समाजसेवी दुलारी देवी की 10वी पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाई गई इस दौरान बड़े संख्या में वरिष्ठ लोग उपस्थित थे और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि दुलारी देवी ने हमेशा गरीब मजदूर किसानों की मदद की जब भी कोई मजबूर दरवाजे पर आया तो किसी को खाली हाथ जाने नही दिया विकाश यादव ने कहा कि दुलारी देवी दादी की अगल बगल गांव में हमेशा चर्चा होती रहती है सुबास लाल ने कहा कि जब भी हम दरवाजे पर आते थे खाली हाथ नहीं जाते थे हमेशा सबका ख्याल रखती थीं रामजंकी मार्ग भूमी बचाओ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि वह बहुत ही दयालु सच्चे मन की औरत थी हमेशा समाज की सेवा थी उनके ना रहने से बहुत छती हुई।।इस दौरान मुख्य रूप से राजाराम यादव, सुरेश राजभर, अनिश शर्मा, विकास यादव, विपिन सिंह, पतरू यादव, सुरेन्द्र यादव, गोलू कुमार, दिपक रावत, मनिष रावत , राजू यादव, जयराम प्रजाति, दिपक शर्मा, राहुल गुप्ता, सतीश यादव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



