मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर लालगंज तहसील परिसर में मेगा क्रेडिट कैंप का हुआ आयोजन

Mega Credit Camp was organized in Lalganj Tehsil premises on Chief Minister Youth Entrepreneur Development Campaign

लालगंज/ आजमगढ़: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर लालगंज तहसील परिसर के सभागार मे गुरुवार को सूक्ष्म , लघु , एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मैन्युफैक्चरिंग सेण्टर व सर्विस सेण्टर के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के कक्षा आठ पास , इण्टरमिडिएट व समकक्ष वरीयता रखने वाले युवाओं के लिए उद्योग विभाग आजमगढ सब्सिडी व ब्याज मुक्त मुख्यमंत्री युवा उद्यमी मेले का आयोजन किया गया। जिन युवाओ को योजना का लाभ नही मिल रहा उनके लिए यह योजना तहसील स्तर पर लायी गयी । उपायुक्त उद्योग एस एस रावत ने बताया की 49 का लक्ष्य था जिसमे 36 लाभार्थियो की फाइल पूर्ण करायी गयी । जिसमे लाभार्थी मोहम्मद सामहे आलम लालगंज मे बेकरी उद्योग के लिए तीन लाख पचास हजार रुपए का चेक दिया गया । शेष लाभार्थियों की फाइल पूर्ण करा ली जायेगी । मैन्यूफैक्चरिंग सेण्टर व सर्विस सेण्टर की योजनाओ मे फूड प्रोसेसिंग , होम केयर प्रोडक्ट, इलेक्ट्रानिक एण्ड इलेक्ट्रिकल,पेपर एण्ड आल प्रोडक्ट्स,प्रिटिंग एण्ड स्टेशनरी,सीमेण्ट एण्ड अलाइड प्रोडेक्टस,एग्री एण्ड एग्री फूड बिजनेश, कड एंड वुड प्रोडक्ट, स्पोट्स एण्ड हाबीस , रिन्यूएवल एनर्जी, आटोमोबाइल इंडस्ट्री , हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स, स्माल बिजनेश माडल, पर्सनल केयर एण्ड वेलनेस, टेक्सटाइल एण्ड अपैरल, केमिकल एण्ड पालीमर, हेल्थ केयर,ग्रेन मिलिंग सहित अन्य योजनाए चलायी जा रही है। जिसमे लाभार्थी किसी भी योजना का लाभ ले सकता है।पांच लाख रुपए तक का लोन ब्याज मुक्त दिया जा रहा है।जिसमे दस प्रतिशत की सब्सिडी है। इस अवसर पर पवन कुमार मिश्र एल डी एम आजमगढ, समीर झा उप क्षेत्र प्रमुख यूबीआई दक्षिणी,आर के सिंह जिला प्रबंधक उद्योग, प्रदीप यादव,सुमित श्रीवास्तव सहित बैक आफ बडौदा ग्रामीण बैंक, इण्डियन बैक,पंजाब नेशनल बैंक,भारतीय स्टेट बैंक,यूको बैंक,यूनियन बैंक के मैनेजर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button