वाहन चालक कल्याण समिति का प्रतिनिधि मंडल ने सड़क हादसे में चालक की मृत्यु पर चालक परिवार के घर जाकर दिया सहायता राशि
A delegation of the Driver Welfare Committee went to the house of the driver's family and provided financial assistance after the death of the driver in a road accident
आजमगढ़। मोहम्मदपुर ब्लाक अलीपुर में सोमवार को वाहन चालक कल्याण संगठन उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद यादव के नेतृत्व में आजमगढ़ जनपद के मोहम्मदपुर ब्लॉक के अल्लीपुर गांव पहुंचा।
जहां गांव के रहने वाले चालक अनिल यादव की बिहार प्रांत में मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। दुःख की इस घड़ी में मृत वाहन चालक अनिल के पूरे परिवार को ढांढस बंधाते हुए संगठन ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
वही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मृत साथी के पत्नी और बच्चों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करते हुए आर्थिक सहायत के रूप में संगठन के सहयोग से 58200 धनराशि की मदद पहुंचाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं स्वयं जिलाधिकारी से मिलकर जो भी सरकारी योजनाएं है उनका लाभ इन्हें दिलाने का प्रयास करूंगा।उन्होंने कहा कि जब ड्राइवर घर से लेकर सड़क तक हर जगह टैक्स भरता है तो सरकार को चाहिए कि ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन करे। ताकि ऐसी परिस्थिति में ड्राइवर या उसके परिजनों को मदद पहुंच सके।इस दौरान राष्ट्रीय प्रबंधक अरविंद यादव, प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार गौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष राजभर, राजेश मौर्या, अमरेज यादव, सुजीत राजभर, अशोक गौड़, राकेश गौड़, विशाल गौड़, चंद्रशेखर गौड़, प्रदीप गौड़, वैष्णव मौर्या, रामधनी यादव आदि रहे।