जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा,संस्थागत प्रसव को बढ़ाये:डीएम
आजमगढ़ 24 जून: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयाजित की गयी।
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों का शत प्रतिशत आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। अंत्योदय कार्ड धारकों की सूची प्राप्त करने के लिए जिला पूर्ति कार्यालय से समन्वय स्थापित करें। उन्होने निर्देशित किया कि आशाओं का लंबित भुगतान तत्काल करायें एवं उनको प्रशिक्षित करायें। उन्होने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक बच्चों का पंजीकरण करायें एवं एमआर वैक्सीनेशन करायें। उन्होने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सिंगल/एक भी डिलेवरी न कराने वाली गॉयनोकोलाजिस्ट, एएनएम/आशा को नोटिस दें। संस्थागत प्रसव की समीक्षा में ब्लाक हरैया, फूलपुर, पल्हनी की प्रगति कम पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने इसका सुपरवीजन बढ़ाने के लिए एमओआईसी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान निर्धारित समय में करायें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिया कि ब्लाक अहिरौला, लालगंज, अजमतगढ़, बिलरियागंज, हरैया, ठेकमा का लगातार सुपरवाइज करें। उन्होने निर्देश दिया कि जो टीकाकरण न करायें, उनका नाम लाभार्थीपरक योजनाओं से हटाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि टीका रखने का कोल्ड चेन मेन्टेन रखें। उन्होने कहा कि एरिया के पढ़े-लिखे, सभ्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों से वार्ता कर उन्हें टीके के बारे में बतायें। उन्होने कहा कि टीका उनके सामने ही निकालें एवं उसकी सील तोड़ें। उन्होने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि पेंडिंग आयुष्मान कार्ड के लिए साचीज को पत्र लिखना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) पर एमओआईसी क्षेत्रों में जायें एवं आशा, एएनएम, सीएचओ के परफार्मेन्स को चेक करें एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिसका जो ड्यू है, उसका लाभ भी दें तथा लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करंे। जिलाधिकारी ने खाली सब सेन्टर को जल्द से जल्द भरने के लिए निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जनपद आजमगढ़ प्रदेश में 4 स्थान पर बना हुआ है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमा शरण पाण्डेय व जिला स्तर व ब्लॉक स्तर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।