आजमगढ़:आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर भाजपा ने मनाया काला दिवस, स्वतंत्रता सेनानियों का हुआ सम्मान
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
आजमगढ़:अतरौलिया निरीक्षण भवन में बुधवार को आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी ने काला दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया। स्थानीय निरीक्षण भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड (समाज कल्याण मंत्री) ने शिरकत की। इस अवसर पर सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करते हुए उन्होंने पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को लोकतंत्र पर काला धब्बा करार दिया। उन्होंने कहा कि 1975 में कांग्रेस ने आपातकाल लागू करके हमारे जितने भी जनसंघ के कार्यकर्ता थे उनको कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ लाभ के लिए कार्यकर्ताओं को जेल में बंद करने का काम किया ,इसलिए भाजपा इसे काला दिवस के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि पहले की राजनीति और अब की राजनीति में काफी अंतर हो गया है यह नया भारत है । देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो 2047 तक विकसित भारत का सपना है वह निश्चित ही आज दिखाई दे रहा है कि भाजपा व देश के यसस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो समाज के सबसे निचले पायदान तक अंतिम व्यक्ति है आज केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना उस व्यक्ति तक पहुंच रही है।