आजमगढ़:बोलोरो गाड़ी से आए अज्ञात चोरों ने मोबाइल सहित जेब से उड़ाए 2500 रुपए
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के झगड़ापाकड़ गांव निवासी प्रवेश राजभर पुत्र राम आशीष राजभर ने अहरौला थाने पर लिखित सूचना देते हुए बताया कि बीती रात अज्ञात चोर बोलोरो गाड़ी से आए और मुझसे मेरी रियलमी मोबाइल ले लिए मैं शोर मचाने की कोशिश किया जिस पर उन चोरों ने मेरे सिर पर असलहा लगा दिया और कहा कि अगर शोर मचाओगे तो मैं तुम्हें गोली मार दूंगा जिसके बाद प्रार्थी और प्रार्थी का परिवार सहम गया और शांत रहा प्रार्थी का कहना है कि मोबाइल के साथ-साथ चोरों ने वहीं बगल में टांगे मेरे शर्ट से भी ₹2500 निकाल कर ले गए चोरों के जाने के बाद प्रार्थी ने घटना की जानकारी 112 पर दी । पीड़ित के अनुसार घटना बीते रात करीब 1:45 की है । प्रार्थी आज अहरौला थाने पर आकर लिखित सूचना दि और कार्रवाई की मांग की है । वही जब इस विषय में थाना अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा की मैं मीटिंग में और फोन काट दिया ।