रामपुर धनौली निवासी युवक आपराधिक प्रवृत्त के चलते गुंडा एक्ट में पाबंद।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी तहसील क्षेत्र के रामपुर धनौली निवासी एक युवक को उसके उपर आधादर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज होने और क्षेत्र में उसकी दहशत के चलते डीएम के आदेश पर दोहरीघाट पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए पाबंद किया है।
दोहरीघाट थाना क्षेत्र के धनौली रामपुर निवासी विकल्प राय के उपर विभिन्न धाराओ मे आठ मुकदमे दर्ज होने एवं क्षेत्र में इनके कारण भय का माहौल होने के चलते दोहरीघाट पुलिस द्वारा जिलाधिकारी को भेजी गई आख्या एवं एसपी की संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा इनको गुंडा एक्ट में पाबंद किया गया है। यह भी आदेश दिया की विकल्प राय स्थानीय थाना पर छ माह तक हाजिरी देगे।