भतीजे ने चाचा की गला दबाकर की हत्या।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसम गांव के रहने वाले हीरालाल यादव उम्र 48 साल की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी मिनी जानकारी के अनुसार हीरालाल यादव प्रतिदिन की भांति वह खा पी कर सोने चले गए और अगले दिन मृतक पाए गए इसकी सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम कराया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि गला घोट कर उनकी हत्या की गई है पुलिस जांच में पता चला कि इनका सगा भतीजा रामनिवास यादव ने हत्या कर दी है हत्या का कारण जमीन जायजात को लेकर हूई मृतक हीरालाल यादव को अपनी कोई संतान नहीं थी जिसके कारण उन्होंने रामनिवास के परिवार को जमीन दे दी थी ।थोड़ी सी जमीन उन्होंने किसी को बैनामा कर दिया था जिसके कारण भतीजा नाराज चल रहा था और उसने गला दबाकर हत्या कर दी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।