संचारी एवं दस्तक अभियान गांव की ओर के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ संपन्न

A seminar was organized regarding the Communicable Disease and Dastak Abhiyan towards the village.

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह

लालगंज/आजमगढ़। स्थानीय विकासखंड सभागार में एक से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी एवं दस्तक अभियान गांव की ओर के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया।अपने संबोधन में खंड विकास अधिकारी ने सभी सफाई कर्मियों को गांवों में निरंतर सफाई अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितनी अधिक स्वच्छता रहेगी, उतनी ही बीमारियां गांव से दूर रहेंगी। प्रभारी एडीओ पंचायत गणतंत्र श्रीवास्तव ने भी गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता मिशन एक जन आंदोलन है,जिसे सतत और सार्थक बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।पीपीएम अनीता यादव ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि गांव में कहीं भी गंदा पानी इकट्ठा न होने पाए। यदि कहीं जलभराव हो गया है, तो उसमें लार्वा नाशक दवा का छिड़काव कर देना चाहिए, ताकि मच्छर उत्पत्ति रोकी जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में कूड़ा-कचरा नहीं रहना चाहिए और नियमित सफाई सुनिश्चित की जानी चाहिए, जिससे संचारी रोगों से ग्रामीण जनता सुरक्षित रह सके।इस अवसर पर यूनिसेफ बीएमसी अंकिता, सुमित कुमार, सौरभ दुबे (क्लस्टर कोऑर्डिनेटर गावी), सचिव अवधेश सिंह, चिंतामणि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, बाल गोविंद यादव, प्रधान पवन यादव, प्रधान राम लखन चौहान सहित सफाई कर्मी मेवालाल, विनोद चौहान,ओम प्रवेश चौहान, अरुण कुमार, मनोज कुमार, मोतीलाल, संजय चौहान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button