आजमगढ़ मे अखिलेश यादव को देखने लिए उमड़ा जन शैलाब,चिलचिलाती धूप में भी काम नहीं हुए अखिलेश के दर्शनार्थी

In Azamgarh, a huge crowd gathered to see Akhilesh Yadav, even in the scorching heat, the number of people who came to see Akhilesh did not decrease

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के कंधरापुर थाना क्षेत्र के अनवरगंज बाजार में स्थित सपा मुखिया अखिलेश यादव के कार्यालय और मकान का बृहस्पतिवार को उद्घाटन होना था इसके उद्घाटन करता खुद अखिलेश यादव थे इस मौके पर एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया गया था जिसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर से सुरक्षा व्यवस्था बैठने की व्यवस्था और सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रखी थी। किंतु उम्मीद से कहीं ज्यादा जनता जुट गई जिससे ब्यवस्था दुर्व्यवस्था में बदलने लगी फ़िरभी चिलचिलाती धूप में भी लोग अखिलेश यादव को देखने के लिए मौके पर डटे रहे हद तो तब हो गई जब टेंट हाउस के अंदर कुछ मन बढ़ो ने लाउडस्पीकर का तार तोड़ दिया पंखा का तार तोड़ दिया जिससे हवा भी बंद हो गई और आवाज भी बंद हो गई इस दुर्व्यवस्था से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई किंतु मौके पर तैनात पुलिस प्रशासन ने इसे संभाल लिया। अखिलेश के दर्शनार्थी जब मौके पर पहुंचते कुर्सियां नहीं मिली तो वापस बाहर निकाल कर रोड पर चिलचिलाती धूप में ही दाएं बाएं घूमते फिरते नजर आए। वही आजमगढ़ की जनता का अपने प्रति अटूट प्रेम देखकर अखिलेश यादव ने भी जानता से कहा की अगर इसी तरह से जनता हमें चुनाव मैदान में यहां से जिताएगी तो हम आजमगढ़ को बहुत आगे ले जाएंगे जितना योगी जी गोरखपुर के लिए कर रहे हैं और मोदी की बनारस के लिए कर रहे हैं कहीं उस से ज्यादा हम आजमगढ़ के लिए करेंगे बस हमारी सरकार आने दीजिए उनकी इस बात को सुनकर महफिल में बैठे लोगों ने तालिया की गड़गड़हर से उनका जोरदार स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button