आजमगढ़:दो अलग-अलग ग्राम सभा में क्षतिग्रस्त की गई बाबा भीमराव अंबेडकर वा बुद्ध की प्रतिमाएं
Statues of Baba Bhimrao Ambedkar and Buddha were damaged in two different Gram Sabhas of Ahraula police station area.
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/Azamgarh। अहरौला थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग ग्राम सभा में अज्ञात लोगों के द्वारा तोड़ी गई बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं पहला मामला खादा रामपुर गांव का है जहां बाबा साहब की प्रतिमा को रात में क्षतिग्रस्त कर के जमीन पर फेंक दिया गया है तो वही दूसरा मामला पूरब पट्टी का है जहां पर भाभी साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करके जमीन पर फेंक दिया गया है जहा पर सूचना मिलते ही भरी भीड़ इकट्ठा होना सुरू हो गई है । थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांव में यह मामला अब विकराल होता जा रहा है सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार खादा रामपुर में भारी पुलिस फोर्स पहुंची हुई है अहरौला थाना पुलिस के साथ-साथ 112 पुलिस वा दो अन्य स्थानों की भी पुलिस मौके पर पहुंची है मामला तो बढ़ता देख बूढ़नपुर के क्षेत्राधिकार भी मौके पर पहुंचे हैं लेकिन इन सब के बीच लोगों में आक्रोश है और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है लोगों की मांग है कि अपराधी गिरफ्तार हो उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाए । मिली जानकारी के अनुसार मामला बढ़ता हुआ देख क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर के द्वारा दोनों जगह के लिए नई प्रतिमाये मंगवाई जा रही हैं प्रतिमाये आने के बाद उसको स्थापित किया जाएगा ।