आजमगढ़:श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन, उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प

Seminar organized on Shyama Prasad Mukherjee's birth anniversary, pledge to imbibe his thoughts

रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद

गंभीरपुर/बिंद्रा बाजार (आजमगढ़), 6 जुलाई,भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और देश की एकता-अखंडता के प्रबल समर्थक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर रविवार को बिंद्रा बाजार स्थित संजय मैरिज हॉल में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में उनके जीवन, विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रानीपुर रजमो मण्डल के भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि विजय कुमार विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित कर तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में श्री विश्वकर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की अखंडता, राष्ट्रीय एकता और जनकल्याण के लिए समर्पित कर दिया। वे गरीबों, किसानों और शोषित वर्गों के सच्चे हितैषी थे। उनके सिद्धांत आज भी हमें प्रेरणा देते हैं और उनके पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से एक राष्ट्रभक्त के रूप में डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर मुद्दे पर ‘एक देश, एक विधान, एक निशान, एक प्रधान’ का नारा देकर देश को नई दिशा दी।

इस अवसर पर मंडल प्रभारी मनोज पाठक, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सिंह, रूपेश सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष अजय सिंह, अखिलेश अस्थाना, सत्येंद्र प्रकाश, रामपलट चौहान, चंद्रदेव यादव, राजेंद्र चौहान, संतोष सैनी, उमाकांत रावत सहित दर्जनों महिला-पुरुष कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के आदर्शों पर चलने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button