आजमगढ़:मोहर्रम पर खिलाडियो ने करतब दिखाए

Azamgarh,Players performed stunts on Moharram

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ ) नगर पंचायत कटघर लालगंज के कन्या पाठशाला गली से से इस्लामिया अखाड़ा व सुभानिया अखाड़ा के नेतृत्व मे मोहर्रम का जुलूस या हुसैन के नारों से साथ निकाला गया । कन्या पाठशाला तिराहा से गोला बाजार तिराहा , आधुनिक गली से होते हुए मुख्य चौक पर मोहर्रम का जुलुस पहुंचा । जहां से जुलूस शांति व सद्भावना से तहजीब को लेकर कर्बला पर ले जाकर दफन किया गया । ताजिया जुलूस के पीछे मुस्लिम महिलाएं गमगीन माहौल में या हुसैन को याद कर रही थी । वही बान्हा , बनेठी , लकडी , चक्कर , ट्यूबलाइट व लाठी – डंडों से खिलाडी करतब दिखाकर या हुसैन को याद कर रहे थे । इस अवसर पर अजमद उस्ताद इस्लामिया अखाड़ा, अकबाल उस्ताद सुभानिया अखाड़ा ,सेराज अहमद , नदीम , मुहम्मद रफीक, आरिफ, रईस, परवेज आलम, परवीन, मुहम्मद साहिल,गुड्डू , मुस्ताक , इरफान , मुमताज , आकिद अली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी भूपेश पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ मेहनाजपुर, देवगांव, बरदह,थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया वही नगर में देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय, देवगांव इंस्पेक्टर क्राइम हीरामणि, उपनिरीक्षक विनोद सिंह, उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संजय सिंह यादव, उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव, सिपाही सूर्यकान्त पति त्रिपाठी, कमल चौरसिया, हेड कास्टेबल भानु प्रताप यादव, अनिल कुमार यादव, प्रदीप कुमार, अजय कुमार पाल, अरविंद यादव,प्रवीण दुबे, रमाकांत गुप्ता,सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button