Azamgarh news:पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने शादी अनुदान योजना 2025-26 की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की

Online grant scheme of Rs 20,000 for marriage of backward caste daughters in Azamgarh

आजमगढ़ 03 अक्टूबर: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछड़ी जाति गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान शादी अनुदान योजना ऑनलाइन कम्प्यूटराइज्ड संचालित की जा रही है, जिसमें शादी अनुदान योजना में लाभार्थी के पुत्री की शादी हेतु धनराशि रू0 20,000 का अनुदान विभाग द्वारा वितरित किया जाता है। अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के शादी अनुदान योजनान्तर्गत शहरी आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 100000.00 एक लाख निर्धारित किया गया है। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन शादी के तिथि से 03 माह पूर्व एवं 03 माह बाद तक किया जा सकता है, इसमें आवेदक ऑनलाइन आवेदन भरे गये प्रिन्ट आउट की कापी एवं वार्षिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, शादी कार्ड मूलरूप से, वर, कन्या का उम्र प्रमाण पत्र को संलग्न करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक अपने सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय पर एवं शहरी/नगर क्षेत्र के आवेदक अपना आवेदन पत्र समस्त संलग्नकांे सहित अपने सम्बन्धित तहसील पर जमा करने की व्यवस्था है। जहॉ से आवेदन पत्र जॉच/सत्यापनोंउपरान्त ऑनलाइन डिजीटली लॉक करते हुए हार्डकापी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण को उपलब्ध कराया जाता है, तदोपरान्त विभाग द्वारा धनराशि वितरण की कार्यवाही की जाती है। उक्त सम्बन्ध में पिछडे़ वर्ग के इच्छुक लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जो उपरोक्त पात्रता के अन्तर्गत आने वाले सभी आवेदक अपना शादी अनुदान आवेदन पत्र वेबसाईट- www.shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन भरते हुए समस्त वांछित संलग्नकों सहित विकास खण्ड/तहसील कार्यालय पर जमा करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button