जम्मू में कई इलाकों में एनआईए की छापेमारी, पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ का मामला

Jammu: The National Investigation Agency (NIA) conducted raids in several areas of Jammu on Thursday morning. These raids are related to a new case, in which infiltration of terrorists from Pakistan has been alleged. According to the information, the purpose of this raid by the NIA is to gather important information about the attempts of Pakistani terrorists to enter India. Sources said that with the help of police and paramilitary force CRPF, NIA officers are conducting raids at many places. There have been many terrorist incidents in the valley in recent days. After which the action of the security forces against the terrorists has also intensified. This action of NIA is being seen as a major action against terrorists. Earlier, NIA had conducted simultaneous raids on 5 October at 22 places in 5 states on suspicion of terrorist conspiracy and terror funding. The raids by the NIA were conducted in Maharashtra, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Assam and Delhi. This action was taken in connection with the cases related to the terrorist organization Jaish-e-Mohammed. The NIA also conducted raids in Baramulla and other areas in Jammu and Kashmir. The house of Maulvi Iqbal Bhat in Baramulla was searched by the NIA with the help of security forces. Before this operation of the NIA, raids were conducted in many districts of West Bengal on October 1. On October 1, the NIA team raided 11 locations in South 24 Parganas, Asansol, Howrah, Nadia and Kolkata.

जम्मू:। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार सुबह जम्मू के कई इलाकों पर रेड डाली। यह छापे एक नए दर्ज मामले से संबंधित हैं, जिसमें पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ का आरोप लगाया गया है।जानकारी के अनुसार एनआईए की इस छापेमारी का मकसद पाकिस्तानी आतंकियों के भारत में घुसने के प्रयासों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की मदद से एनआईए के अधिकारी कई स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं।एनआईए की ये छापेमारी जम्मू के इलाकों में हो रही है। पिछले दिनों घाटी में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं। जिसके बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षबालों का एक्शन भी तेज हो चुका है। एनआईए की इस कार्रवाई को आतंकियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के रुप में देखा जा रहा है।इससे पहले, एनआईए ने 5 अक्टूबर को 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में एक साथ छापेमारी की थी। एनआईए की ओर से यह छापेमारी महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में छापेमारी की गई थी। यह कार्रवाई आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों को लेकर की गई थी। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला और अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी की थी। बारामूला में मौलवी इकबाल भट के घर पर एनआईए ने सुरक्षा बलों की मदद से तलाशी ली थी।एनआईए की इस कार्रवाई से पहले 1 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छापेमारी की गई थी। 1 अक्टूबर को एनआईए की टीम ने दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नदिया और कोलकाता में 11 जगहों पर छापेमारी की थी।

Related Articles

Back to top button