सूखे और सड़कों कीबदहाली को लेकर कांग्रेस का उपजिलाधिकारी मधुबन राजेश अग्रवाल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन, छह सूत्रीय मांगों को रखा।
mau: Ghosi/ Madhuban. Congress delegation led by District Congress Committee Mau President and former Assembly candidate Rajmangal Yadav on Monday submitted a memorandum to His Excellency the Governor through the Sub-District Magistrate Madhuban. The memorandum included various districts of the state,
Mau :घोसी/ मधुबन।जिलाकांग्रेसकमेटी मऊ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजमंगल यादव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उप जिलाधिकारी मधुबन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश के विभिन्न जिलों, विशेषकर मऊ जनपद में सूखे की स्थिति, बिजली, पानी, खाद, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में हो रही गंभीर समस्याओं को चिन्हित कर सात सूत्रीय मांगों को रखा गया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में किसान भीषण सूखे से जूझ रहे हैं। सिंचाई और खेती के लिए बिजली-पानी की भारी कमी, बदहाल सड़कें, प्राथमिक चिकित्सालयों में दवाओं की किल्लत और बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही अवैध वसूली ने जनमानस को त्रस्त कर दिया है।
जिला कांग्रेस कमेटी मऊ की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं।उत्तर प्रदेश के किसानों को मौजूदा फसल सत्र के लिए 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी जिलों में सरकारी ट्यूबवेल और नहरों के माध्यम से सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी की उपलब्धता कराई जाए।किसानों को फसल की बुवाई व छिड़काव हेतु खाद की कमी न हो, इसके लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराया जाए।गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कर गड्ढामुक्त बनाया जाए ताकि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगे।प्राथमिक और जिला अस्पतालों में दवाओं, जांच उपकरणों और विषैले जीव-जंतुओं से बचाव हेतु जरूरी दवाओं व इंजेक्शनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली विभाग द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए और उपभोक्ताओं से वास्तविक बिल ही लिया जाए।विद्यालयो का मर्जर तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
राजमंगल यादव ने अंत में राज्यपाल से मांग की कि किसानों और आम जन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए अमरेशचंद पांडेय पूर्व विधायक शिवाजी कन्नौजिया, सतीश कुमार पांडेय प्रिंट मीडिया प्रभारी मऊ रामानंद यादव, अभिषेक यादव,रमन पांडेय, हफिजुरहमान, अमिताभ यादव, अमृत मल , सुरेन्द्र राजभर, महेंद्र सोनकर, सचिता नन्द राय , कन्हैया गोड़,अनस अंसारी, प्रदुम्न यादव, इरफान अहमद, सन्तोष पटेल, परशुराम यादव,आकाश यादव, दुर्गेश यादव, सोनू यादव, अजय यादव,अभय, अमित, सौरभ, आयुष कुमार आदि उपस्थिति रहे।