Mau news:घोसी नगर के साथ ग्रामीणक्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैधअस्पताल और प्रसव केंद्र, जनमानस के जीवन से हो रहा खिलवाड़
Mau. Seeing the public outrage against the delivery centers and hospitals running illegally and without standards in the name of medical stores in Ghosi tehsil area, Bajrang Dal's district convenor Pranshu Singh Tejas gave a written application to Ghosi's sub-district magistrate judicial Satya Prakash and demanded to investigate and close them. In the demand letter, it was informed that at many places in the area such hospitals are being run without any legal permission and necessary health standards, which are directly playing with the lives of the people.
Mau News:घोसी। मऊ। घोसी तहसील क्षेत्र में मेडिकल स्टोर के नाम पर अवैध एवं मानक विहीन रूप से चल रहे प्रसव केंद्रों और अस्पतालों के खिलाफ जन आक्रोश को देखते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांशु सिंह तेजस ने घोसी के उपजिलाधिकारी न्यायिक सत्य प्रकाश को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर इनकी जाच कर बंद कराने की मांग किया। मांग पत्र मे अवगत कराया कि क्षेत्र में कई स्थानों पर बिना किसी विधिक अनुमति और आवश्यक स्वास्थ्य मानकों के ऐसे अस्पताल संचालित हो रहे हैं, जो सीधे तौर पर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
दिये गये पत्र में बताया गया है कि कुछ अस्पताल तो ऐसे हैं जो चिकित्सा मानकों और बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर हैं, जिससे क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएँ और चिकित्सकीय लापरवाहियाँ सामने आ रही हैं। यदि समय रहते इन पर नियंत्रण नहीं किया गया तो भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी घट सकती है।
प्रांशुसिंह तेजस ने प्रशासन से मांग की है कि वह इस गंभीर विषय को स्वतः संज्ञान में लें और अविलंब जांच कर अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर, अस्पताल व प्रसव केन्द्रों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें, जिससे आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।