Mau News:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का 16 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन

Mau. A one day Dharna demonstration of the Rural Journalist Association has been organized at the District Headquarters Collectorate under the leadership of District President Haridwar Rai. Keeping in mind the interest of the journalists, all the journalists of the district must reach the Collectorate premises Mau on Tuesday, 16 September at 11 am. On the call of the President of Rural Journalist Association Uttar Pradesh, Honorable Shri Mahendra Nath Singh, all the journalists of Mau district under the leadership of District President Haridwar Rai will hand over a seven-point memorandum addressed to the Chief Minister to the District Magistrate Mau.

घोसी।मऊ।ग्रामीणपत्रकारएसोसिएशन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय के नेतृत्व मे आयोजित किया गया है। पत्रकारों के हित को ध्यान में रखते हुए 16 सितंबर दिन मंगलवार को 11बजे दिन में कलेक्ट प्रांगण मऊ में जनपद के सभी पत्रकार साथी अवश्य पहुचे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष माननीय श्री महेन्द्र नाथ सिंह के आह्वान पर जनपद मऊ के समस्त पत्रकार साथी जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी मऊ को सौप जाएगा।
प्रमुख माँगो मे राज्य मुख्यालय लखनऊ में शासन की ओर से अन्य संगठनों की तरह कार्यालय हेतु भवन आवंटित किया जाय, मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह आयुष्मान भारत योजना के अनुसार ग्रामीण पत्रकारों को भी लाभ मिले ।ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल किया जाए।ग्रामीण अंचल में लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पत्रकारों को बुजुर्ग ग्रामीण पेंशन/ पत्रकार पेंशन का लाभ दिया जाए।
ग्रामीण अंचल के पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई जाए ।जिला स्तरीय स्थाई पत्रकार समिति की भांति तहसील स्तर पर भी पत्रकारों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक नियमित की जाए।प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत पत्रकारों के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह लाभ दिया जाए एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों की जांच कर उन पर कार्रवाई की जाए।
सभी पत्रकार साथियों से आग्रह पूर्वक निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में मऊ कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करावें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button