Deoria news, पेनल्टी शूट से आजमगढ़ तीन गोल से फुटबॉल मैच जीता
बड़हलगंज बनाम आजमगढ़
के बीच फाईनल मैच खेला गया
पेनल्टी शूट, आजमगढ़ तीन गोल से विजयी।
देवरिया।
स्थानीय श्री कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज आश्रम बरहज के प्रांगण में राज्य स्तरीय फुटबाल का फाईल मैच आजमगढ़ बनाम बड़हलगंज के बीच खेला गया जिसके मुख्य अतिथि ,, विनय शंकर तिवारी राटीय महा सचीव खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किक लगाकर, फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल रही। फुटबॉल टूर्नामेंट आजमगढ़ बनाम बड़हलगंज के बीच खेला गया फुटबॉल टूर्नामेंट के रेफ्री के रूप में मकसूद आलम ने अपनी भूमिका निभाई खेल के शुरुआती दौर में हाफ टाइम से पहले , दोनों टीम में कोई गोल नहीं कर पाई,
, मुख्य अतिथि के रूप में शेखर गुप्ता मानव सेवा संस्थान बड़हलगंज रहे । जिन्होंने खिलाड़ियों को विजेता उपविजेता को पुरस्कार वितरण किया।
खेल प्रेमियों की भीड़ ग्राउंड के चारों तरफ खेल के अंत तक जमी रही।
इस अवसर पर छोटेलाल तिवारी,काजूतिवारी ,दिलीप मद्धेशिया महेश यादव, रमेश सिंह मोहन मद्धेशिया अशोक मद्धेशिया, विष्णु जायसवाल मैनेजर चौहान मनोज गुप्ता दीपू तिवारी, लकी गुप्ता ,प्रतीक मद्धेशिया, अमित दीक्षित, श्री राम तिवारी, शिवम द्विवेदी, सुजल मद्धेशिया, राज मद्धेशिया ,आदित्य भार्गव, ऋषि ,खेल में कमेट्री का काम श्रीधर पांडे ने किया ।, साथ ही कमेटी के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन इंडियन डाइवर्सिटी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य केशवानंद तिवारी द्वारा किया गया है।


