वन इलेक्शन के साथ वन एजूकेशन हो लागू रिपोर्टर आनन्द गुप्ता
One Education with One Election Reporter Anand Gupta
अहरौला/आजमगढ़: बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव/राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर के नेतृत्व में अतरौलिया विधानसभा के अभयपुर,भैरौदासपुर, कौडिया, उसुरपुरवा,मझौली में जन चौपाल के माध्यम से लोगों को संबोधित किया महासचिव अरूण राजभर ने समस्याओं को सुना व निस्तारण के लिए पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से बात कर निंदान करने के लिए कहा युवा जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने कहा कि पार्टी शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ रही है। देश में वन नेशन वन इलेक्शन के साथ वन एजुकेशन भी लागू होना चाहिए। आज शोषित पिछड़ा और दलित वर्ग सुभासपा से जुड़ता जा रहा है। सभी युवा पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।सामाजिक न्याय और हक-अधिकार की इस लड़ाई को और अधिक मजबूती दी. शोषित, वंचित, पिछड़े और अतिपिछड़े समाज के हक की लड़ाई को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है. सामाजिक न्याय की यह लड़ाई रुकने वाली नहीं. जब तक हक और अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा! अब अन्याय और भेदभाव के खिलाफ पूरे समाज को एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी.कहा कि सुभासपा प्रमुख पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर जी जीरो पावर्टी की योजना के माध्यम से जिस गरीब के पास मड़ई है ऐसे लोगों का पहली फेस में 15 लाख परिवार को उसे छत और राशन फ्री में देने का काम किया जा रहा है। गरीबों को छत ,शौचालय, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड राशन ,पेंशन ,नाली,खड़ंजा,देने का काम कर रहे हैं। 15 लाख गरीब परिवारों को आवास आयुष्मान सहित इस समय तमाम सरकार का लाभ मिल रहा है। इस मौके पर राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, दीपक कुमार सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी, ललित वर्मा, विमल यादव, मोहन राजभर सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया