आजमगढ़ में ईद की खरीदारी कर लौट रहे दो युवक को तेज रफ्तार करने रौंदा, 500 मीटर घसीटता हुआ ले गया अज्ञात वाहन, एक युवक की मौत दूसरा घायल
आजमगढ़-शाहगंज मार्ग पर निकामुद्दीन पुर थाना निजामाबाद अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने युवक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक की स्नाखत इब्राहिम पुत्र गयासुद्दीन ग्राम पंचायत मुहम्मदपुर थाना गंभीरपुर के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मृतक को वहन करीब 500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, मृतक की उम्र 24 साल थी।
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी इब्राहिम पुत्र गयासुद्दीन व फुजेल पुत्र वसीम अहमद मंगलवार की रात बाइक से सरायमीर बाजार ईद के लिए कपड़े की खरीदारी करने जा रहे थे।जैसे ही निजामबाद थाना क्षेत्र मे निकम्मुद्दीनपुर के पास पहुंचे हैं इस बीच तेज रफ्तार से पीछे से आ रही एक आर्टिकल ने बाइक को धक्का मार दिया जिससे अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों के परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे कि रास्तेमे ही इब्राहिम की मौत हो गई और घायल फुजेल का आजमगढ़ शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उधर धक्का मारने के बाद आर्टिका चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक के चचेरे भाई साजिद पुत्र अबूतल्हा ने गाडी नंबर के साथ अज्ञात चालक के नाम निजामबाद थाना मर तहरीर् देकर कार्यवाई की मांग किया है।