आजमगढ़ में मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार
Azamgarh news :Two accused of assault arrested

आजमगढ़ 3 अगस्त:बरदह थाने की पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर रात घर में घुसकर मारपीट करने व सामान तोड़ फोड़ व चोरी के मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, वादिनी मुकदमा शिवकुमारी पत्नी उमेश चन्द, ग्राम-अवदह खास थाना-बरदह, जिला आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि मेरे पति दुलारगंज बाजार में यूनियन बैंक के सामने जमीन खरीदकर मकान कायम किये हैं गुलाबी देवी पत्नी उमशकर पाण्डेय ग्राम हरिनापुर थाना बरदह द्वारा जमीन दिया गया हैं इसी जमीन के बावत बिवाद चल रहा हैं और प्रार्थिनी व परिवार को मकान छोड़ने के लिये लगातार मारपीट करना तथा प्रार्थिनी को मकान छोड़कर जाने की धमकी देते रहते थे घटना दिनांक 30.07.25 की रात में समय लगभग 02.00 AM को रजवंत सिंह पुत्र रामसमुझ, बलवंत सिंह पुत्र रामसकल सिंह, दुश्यंत पुत्र जीतनरायन सिंह ग्राम अवदह खास व शैलेन्द्र सिंह व उनके दो भतीजे ग्राम गिड़उर, विकास सिंह पुत्र अज्ञात ग्राम-परसौली, थाना बरदह निवासीगण व चार अज्ञात व्यक्ति सभी लोग कट्टा पिस्टल , आदि असलहे व लाठी कुल्हाड़ी , फावड़ा लेकर प्रार्थिनी के घर पर हमला कर दिये तथा घर में घुसकर सभी सो रहे दो बेटे राहुल व बिशाल ,विवेक सभी लोगो पर असलहा लगाकर मारने पीटने गाली देते हुए धमकी दिये कि शोर मचाओगे तो जान से मार देंगे तथा प्रार्थिनी भागने का प्रयास की तो प्रार्थिनी का सोने का मंगलसूत्र व पति के गले से चैन व पति कमरे में रखी पेटी से पति हर्ट की बीमारी होने के कारण रखे दो लाख कुछ नगदी लूट लिये तथा 5 मोटरसाइकिल में तोड़ फोड़ किये व टेन्ट हाउस के सामान में आग लगा दिये तथा घर लगे सीसी कैमरा तोड़े हैं तथा एक डीवीआर उठा ले गयें हैं तथा तीनो लड़की की मोबाईल छीन लिये है वापस जाते समय धमकी दिये है कि पुलिस में रिपोर्ट करोगी तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे घटना में पूरे परिवार को चोटे आयी हैं तथा एक पुत्र राहुल के कंधे के पास की हड्डी टूटी हैं। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 228/25 धारा 191(2),191(3), 190, 115(2), 352, 351(3),324(4),305, 117(2),333, 76,62, 118(1), 326(g) BNS व 3(1)द, 3(1)ध,3(2)Vक SC/ST Act बनाम अभियुक्तगण उपरोक्त के पंजीकृत किया गया। रविवार को SO राजीव कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. बलवन्त सिंह पुत्र राम सकल सिंह निवासी ग्राम अवदह थाना बरदह जनपद आजमगढ , 2. दुश्यन्त सिंह पुत्र जीत नरायण सिंह निवासी ग्राम अवदह थाना बरदह जनपद आजमगढ को त्रिवेणी मोड बहद ग्राम अहिरौली से समय करीब 14.02 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।



