Burhanpur news:थाने पर हमला और बंदूकें लूटने वालों के घर ढहाए:गांव में 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात, चलाया बुलडोजर; घरों में दुबके 5 हजार लोग

 

Report:Rajesh Verma

मध्य प्रदेश बुरहानपुर डिस्ट्रिक्ट के थाने पर हमला और बंदूकें लूटने वालों के घर ढहाए:गांव में 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात, चलाया बुलडोजर; घरों में दुबके 5 हजार लोग,बुरहानपुर जिले में नेपानगर थाने से बंदूक लूटने के आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने के बाद सीवल गांव छावनी में तब्दील हो गया है। यहां पुलिस, एसएएफ सहित 1 हजार से ज्यादा का फोर्स तैनात है। पुलिस ने मुनादी कर लोगों को घरों से बाहर न निकलने की समझाइश दी। इसके बाद हमले के आरोपियों के 5-6 मकानों पर बुलडोजर चला दिया। बता दें, वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों ने 5 अप्रैल की देर रात थाने पर हमला कर तीन आरोपियों को छुड़ाया था।बाकड़ी वन चौकी से बंदूक लूटने का मुख्य आरोपी हेमा मेघवाल सीवल गांव का रहने वाला है। थाने पर हमला करने वाले करीब 60 लोगों में से ज्यादातर सीवल गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने सीवल के चारण वाड़ी में हेमा मेघवाल के तीन मकान तोड़े हैं। लोग घरों में दुबके हुए हैं। गांव की ओर जाने वाले लोगों को पुलिस बाहर से ही वापस भेज रही है। सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 (किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है।) भी लागू कर दी है। कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी मौके पर हैं।पुलिस ने थाने पर हमला कर आरोपियों को छड़ाकर ले जाने वाले अतिक्रमणकारियों के घर तोड़ दिए हैं। सीवल गांव में पुलिस की कार्रवाई जारी है।पुलिस ने थाने पर हमला कर आरोपियों को छड़ाकर ले जाने वाले अतिक्रमणकारियों के घर तोड़ दिए हैं। सीवल गांव में पुलिस की कार्रवाई जारी है।

4 जिलों से पुलिस बल बुलाया, वज्र वाहन भी तैयार

सीवल गांव में पुलिस के 20 से अधिक वाहन हैं, जिसमें व्रज वाहन समेत अन्य शस्त्रों से लैस गाड़ियां हैं। निमाड़ के 4 जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। इसके अलावा एसएएफ की टीम भी तैनात है। एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई। सीवल की ओर जाने वालों को करीब आधा किमी दूर से ही लोगों को वापस किया जा रहा है। इधर, नेपानगर थाने के बाहर भी सुरक्षा की दृष्टि से बल तैनात किया गया है।

बुरहानपुर के सीवल गांव में सन्नाटा पसरा है। पुलिस लोगों को घरों में रहने के लिए अपील कर रही है। करीब 5 हजार की आबादी घरों में दुबकी हुई है।
बुरहानपुर के सीवल गांव में सन्नाटा पसरा है। पुलिस लोगों को घरों में रहने के लिए अपील कर रही है। करीब 5 हजार की आबादी घरों में दुबकी हुई है।
स्कूलों में परीक्षा रद्द, आगामी तारीखों में होंगे पेपर आज कक्षा तीसरी, चौथी, छठवीं और सातवीं की परीक्षा थी, लेकिन बंद होने के चलते स्कूलों की पेपर स्थगित कर दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र महाजन ने बताया कि सीवल क्षेत्र के कुछ स्कूलों में परीक्षा आगामी तारीखों में होगी। सीवल में 2 प्राथमिक और एक माध्यमिक शाला है। प्राथमिक मराठी शाला में परीक्षा नहीं हुई। यहां अधिकारी-कर्मचारी बैठे हैं। बाकड़ी के भी 4 स्कूलों में परीक्षा नहीं हो पाई।नेपानगर सर्वदलीय समिति के आह्वान पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नेपानगर थाने के सामने धरना दिया जा रहा है।नेपानगर सर्वदलीय समिति के आह्वान पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नेपानगर थाने के सामने धरना दिया जा रहा है।

थाने के सामने धरने पर बैठे ग्रामीण

नेपानगर सर्वदलीय समिति के आह्वान पर लोग शनिवार सुबह से नेपानगर थाने के सामने धरने पर बैठ गए। वन कटाई और अतिक्रमणकारियों के लगातार पुलिस व वनकर्मियों पर हमले के विरोध में शुक्रवार को सर्वदलीय समिति ने नेपानगर बंद का आह्वान किया था। जिसके तहत शनिवार सुबह से शहर की दुकानें नहीं खुलीं।

अतिक्रमणकारी ने आपसी विवाद में युवक को बंदूक का छर्रा लगा

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया आज एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक ने तहसीलदार को बताया कि बाकड़ी के अतिक्रमणकारी फूलसिंह से उसका निवाड़ को लेकर विवाद हो गया। उसने बंदूक से फायर कर दिया, जिससे युवक को कमर के पास छर्रा लगा है। आगे की जांच की जा रही है।

थाने से बंदूकें लूटने वालों को छुड़ा ले गए थे अतिक्रमणकारी

नेपानगर में 4 अप्रैल को देर रात अतिक्रमणकारियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। करीब 60 अतिक्रमणकारियों ने स्टाफ से मारपीट भी की। वे वन चौकी से बंदूकें लूटने के आरोपियों को छुड़ाकर ले गए। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। तीनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बाकड़ी वन चौकी से बंदूकें लूटने वाले आरोपी सीवल निवासी हेमा मेघवाल और अन्य दो को पुलिस ने एक दिन पहले ही पकड़ा था। हेमा को गुरुवार शाम बुरहानपुर में मीडिया के सामने पेश कर पुलिस ने नेपानगर थाने में रखा था। पूरी खबर यहां पढ़ें

 

वन चौकी से 17 बंदूकें और कारतूस लूटे

बुरहानपुर में बदमाश वन चौकी में तोड़फोड़ करते हुए 17 बंदूकें और कारतूस लूट ले गए। चौकीदार से मारपीट की बात भी सामने आई है। घटना नेपानगर तहसील की नावरा वन रेंज के ग्राम बाकड़ी की है। पुलिस, वन विभाग की टीम सहित प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

चौकीदार बोला- ​​​​​मुझे उल्टा करके पीठ पर लातें मारीं

बुरहानपुर में 15-20 बदमाशों ने वन चौकी में तोड़फोड़ की। वे 17 बंदूकें लूट ले गए। घटना 28 नवंबर 2022 रात 9.30 बजे की है। इसके चश्मदीद चौकीदार भोला और उसकी पत्नी हैं। दोनों रात का खाना खाने के बाद बैठे थे, तभी बदमाश उन पर टूट पड़े। बदमाशों ने दोनों से मारपीट की और बंदूकें लेकर भाग गए। पूरी खबर यहां पढ़ें

जहां वन चौकी से बंदूकें लूटी, वहां घुसना मुश्किल

मध्यप्रदेश का बुरहानपुर जिला संभवत: देश का ऐसा पहला जिला है, जहां जंगल में प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। नेपानगर तहसील के ग्राम नावरा के वन क्षेत्र घाघरला और आसपास के जंगलों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने ये नई व्यवस्था लागू की है। यहां हर आने-जाने वाले व्यक्ति की जानकारी नोट की जा रही है, साथ ही उनका आधार कार्ड भी चेक किया जा रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें

जहां जाने से फॉरेस्ट अफसर डर रहे, वहां पहुंचा भास्कर

बाकड़ी वन चौकी से 17 बंदूकें लूटने का मामला तो आपको याद ही होगा। इस लूट के बाद अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चौकी की सड़क किनारे लगे सागवान के पेड़ काटे जा रहे हैं। बचे हुए ठूंठों को आग लगाकर खेती के लिए जमीन भी तैयार कर रहे हैं। ढाई महीने में 5 हमलों के बाद से वन विभाग इस कदर खौफजदा है कि कार्रवाई करना तो दूर, निरीक्षण के लिए पहुंचने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button